विवादों में घिरीं आस्ट्रेलियाई स्पीकर का इस्तीफा
आस्ट्रेलियाई संसद की स्पीकर ब्रोनविन बिशप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 02 Aug 2015 11:47:48 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Aug 2015 11:49:49 PM (IST)
सिडनी। अपनी यात्राओं पर बेहिसाब धन खर्च करने के कारण विवादों में घिरीं आस्ट्रेलियाई संसद की स्पीकर ब्रोनविन बिशप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का कहना है कि वह राजनीतिज्ञों के अधिकारों को लेकर एक समीक्षा की शुरुआत करेंगे।
बिशप, एबॉट की लिबरल पार्टी की सदस्य हैं। मीडिया में आई खबरों के बाद उन्हें पिछले तीन सप्ताह से भी अधिक समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है कि गत नवंबर में एक राजनीतिक अनुदान संचय समारोह में मात्र 80 किमी दूरी तय करने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की सवारी पर 5,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 3,600 अमेरिकी डॉलर) खर्च कर दिए। इसके अलावा उन पर अपनी अन्य यात्राओं के दौरान भी जनता की गाढ़ी कमाई को उड़ाने का आरोप है।
वर्ष 2013 में स्पीकर का पद संभालने वालीं बिशप (72) ने अपने बयान में कहा, "मैंने यह फैसला बिना सोचे विचारे नहीं लिया है। हालांकि संसद के प्रति यह सम्मान और आस्ट्रेलियाई जनता के प्रति मेरा प्यार ही है कि मैं स्पीकर के पद से इस्तीफा दे रही हूं।"