ब्रिटेन ने दोगुना की आईएस के खिलाफ लड़ाकू विमानों की संख्या
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने कहा कि आईएस के खिलाफ जंग में टायफून और दो अन्य टॉरनाडो की तैनाती की गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 06 Dec 2015 06:10:11 PM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Dec 2015 06:11:00 PM (IST)
लंदन। ब्रिटेन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपने लड़ाकू विमानों की संख्या लगभग दोगुना बढ़ा दी है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने कहा कि आईएस के खिलाफ जंग में टायफून और दो अन्य टॉरनाडो की तैनाती की गई है जिससे इस लड़ाई में ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों की संख्या दोगुनी हो गई है।
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया और इराक में बमबारी के लिए पहली बार इस्तेमाल हो रहे टायफून लड़ाकू विमानों के साथ आईएस आतंकी एक बार फिर ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ) विमानों के घेरे में आ गए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 4 दिसंबर को साइप्रस में अक्रोतिरी में आरएएफ के अड्डे पर टॉरनाडो जीआर4 और टायफून एफजीआर4 विमान तैनात किए। इसने पूर्वी सीरिया के ओमार में स्थित आईएस के नियंत्रण वाले तेल क्षेत्र को निशाना बनाया।
बयान में कहा गया है कि टॉरनाडो और टायफून ने आईएस के छिपे ठिकानों पर हमले के लिए "पेववे4 बमों" का इस्तेमाल किया था। मंत्रालय का दावा है कि आईएस के खिलाफ इराक में कार्रवाई कर रहे गठबंधन में ब्रिटेन की सामरिक भागीदारी 60 फीसदी है जबकि सीरिया में इसकी खुफिया भागीदारी 30 फीसदी है जहां 800 से अधिक कर्मी आईएस की पकड़ कमजोर करने के अभियान में जुटे हैं।
आतंकवाद के खिलाफ ओलां, ओबामा ने प्रतिबद्धता जताई
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलां और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलिफोर्निया गोलीबारी में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थक आतंकियों के खात्मे के बाद शनिवार को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं के बीच फोन पर चर्चा हुई। ओलां ने कैलिफोर्निया में हुई घटना पर अमेरिका का पूरा साथ देने की बात कही।