Bangladesh News: मोहम्मद यूनुस आज ले सकते हैं शपथ, भारत ने बंद किए अपने वीजा सेंटर
आरक्षण के मुद्दे पर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी, जो बीते दिनों उग्र हो गया था। छात्र संगठनों और विपक्ष दलों के हिंसक प्रदर्शन के बीच शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ी थी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 08 Aug 2024 12:38:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2024 12:38:06 PM (IST)
एजेंसी, ढाका (Bangladesh News)। बांग्लादेश में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। इस बीच, गुरुवार का दिन अहम होने जा रहा है। आज अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) शपथ ले सकते हैं।
शपथ ग्रहण के लिए मोहम्मद यूनुस पेरिस से ढाका पहुंचे। उन्होंने वादा किया कि बांग्लादेश में ऐसी सरकार का गठन होगा, जो अपने नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करे।
84 वर्षीय यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नामित किया गया था। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग करने के बाद अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की थी।
भारत सरकार ने बंद किए वीजा सेंटर्स
वहीं, एक अन्य अहम घटनाक्रम में भारत ने बांग्लादेश में अपने वीजा सेंटर्स को अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं। इंडियन वीजा एप्लीकेशन सेंटर (बांग्लादेश) के संदेश के अनुसार, देश में अस्थिरता के कारण सभी वीजा सेंटर अगली सूचना तक बंद रहेंगे। अगली आवेदन तिथि एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी और अगले कार्य दिवस पर पासपोर्ट लेने का अनुरोध किया जाएगा। बता दें, भारत का ढाका में एक उच्चायोग है, जबकि चटगांव, राजशाही, खुलना और सिलहट में वाणिज्य दूतावास हैं।