एजेंसी, वॉशिंगटन (US Presidential Election 2024)। अमेरिका में इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए गहमागहमी जारी है। सेहत लगातार खराब रहने के कारण मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेते हुए कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाया है। अब कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होगा।
इस बीच, पूरे अमेरिका में महिला ज्योतिषाचार्य (एस्ट्रोलॉजर) एमी ट्रिप की चर्चा हो रही है। कारण- उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाइडन के बाहर होने की सटीक भविष्यवाणी की थी।
एमी ट्रिप ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में बता दिया है कि अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट की सबसे चर्चित ज्योतिषी के रूप में जानी जाने वाली एमी ट्रिप ने कहा कि सितारों के अनुसार, अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं।
40 वर्षीय एमी ट्रिप ने 11 जुलाई को एक्स पर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि मकर राशि का संबंंध सरकार और वृद्धावस्था से भी है। इसलिए 81 वर्षीय जो बाइडन को खराब स्वास्थ्य के कारण उम्मीदवारी छोड़ना पड़ेगी।
इसके बाद एक यूजर ने इसकी सटीक तारीख पूछी तो एमी ने 21 जुलाई बताई। ठीक इसी दिन बाइडन ने एलान किया था कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ से बाहर हो रहे हैं। एमी ने यह भी कहा था कि बाइडन को निकट भविष्य में और अधिक कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है।
एमी ट्रिप ने यह भी भविष्यवाणी की कि अमेरिका में अगस्त का महीना कठिन हो सकता है। आने वाले दिनों में और राजनीतिक अशांति हो सकती है। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन 19 अगस्त से शुरू होने वाला है।