World Cup 2023 Final: वनडे विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है। रविवार (19 नवंबर) को दुनिया को नया क्रिकेट चैंपियन मिलेगा। इस महाकुंभ का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने इस विश्व कप में इतिहास रच दिया। 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अंक तालिका में भी मैन इन ब्लू पहले पायदान पर है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।