Uttarashada Nakshatra: आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों की श्रेणी में उत्तराषाढ़ा 21वां नक्षत्र है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं, जो अपनी ऊर्जा से पूरे ब्रह्मांड को प्रकाशित करते हैं। दस विश्वदेवों को उत्तराषाढ़ा का अधिपति देवता माना गया है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का चिन्ह हाथी के दांत को माना जाता है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का अर्थ होता है, उत्तरार्ध अपराजेय यानी यानी अंतिम समय में विजय पानेवाला।