इस नक्षत्र के जातक राजनीतिज्ञ, संगीतज्ञ, खिलाड़ी, वरिष्ठ अधिकारी, सांसद या मंत्री, मीडिया या जन संपर्क से जुड़े कार्यों में बेहतर होते हैं।
Uttara Phalguni Nakshatra: वैदिक ज्योतिष के अनुसार उत्तरा फाल्गुनी, राशिचक्र का बारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह विश्राम के लिए प्रयोग की जाने वाली चारपाई अथवा बेड के पिछले दो पायों को माना जाता है। इस नक्षत्र का पहला चरण सिंह राशि में आता है, जबकि इसके बाकी तीन चरण कन्या राशि में आते हैं। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव हैं और देवता आर्यमान हैं।