Swati Nakshatra: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक स्वाति राशिचक्र का पंद्रहवां नक्षत्र है। यह पूरी तरह से शुक्र के स्वामित्व में तुला राशि में निवास करता है। यह तलवार या मूंगा की तरह दिखायी देता है। इस नक्षत्र का स्वामी राहु और देवता वायु है। इस नक्षत्र-समूह का प्रतीक मूंगा या प्रवाल है। स्वाति का अर्थ है शुभ नक्षत्र पुंज। चंद्रमा के स्वाति नक्षत्र में होने पर हुई वर्षा को बहुत शुभ माना जाता है।