Shatabhisha Nakshatra: नक्षत्रों में 24वां नक्षत्र है, शतभिषा। इसका स्वामी राहु है और यह कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। इसका राशि स्वामी शनि है। शतभिषा को देवताओं का वैद्य भी माना जाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है, सौ वैद्य। इस नक्षत्र को शततारा भी कहते हैं यानी 100 तारों वाला नक्षत्र।शतभिषा का देवता है वरुण, जो बुद्धि प्रदाता है। इस नक्षत्र मंडल की मूल प्रेरक शक्ति है धर्म अर्थात गौरव या सिद्धांत। शतभिषा को वृत्ताकार माना है। एक ऐसा वृत, जो भीतर से रिक्त या शून्य हो।