Revati Nakshatra: आकाश मंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में रेवती नक्षत्र अंतिम नक्षत्र है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, यह 32 तारों का समूह से मिलकर बना है, जो दिखने में एक मृदंग की आकृति जैसा है। इस नक्षत्र का स्वामी बुध व राशि स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। वहीं रेवती के अधिष्ठाता देवता पुशान हैं। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर गुरु व बुध दोनों का प्रभाव पड़ता है। कुंडली में गुरु व बुध की युति जिस भाव में होती है, ये दोनों वैसा ही फल देते हैं।