भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन संविधान लागू हुआ था। देशभर में राष्ट्र भक्ति का कार्यक्रम होते हैं, परेड आयोजित की जाती है और तिरंग फहराया जाता है। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होता है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेते हैं। हर वर्ष एक विदेश मेहमान को भी आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे।