Purvashada Nakshatra: राशिचक्र का बीसवां नक्षत्र समूह है पूर्वाषाढ़ा। यह पूरी तरह धनु राशि के तारामंडल में ही होता है। इसमें दो तारे हैं और यह धनुर्धारी के धनुष की तरह लगता है। यह हाथी-दांत, पंखे या डलिया की तरह दिखायी देता है। इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र है और इसका वैदिक देवता अपस अर्थात् जल देवता है। पूर्वाषाढ़ा का अर्थ है, विजय से पूर्व या अजेय तारा। इस नक्षत्र का मूल गुण सत्व है।