Purva Phalguni Nakshatra: 27 नक्षत्रों में पूर्वा फाल्गुनी ग्यारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के देवता भग और स्वामी शुक्र होता है। इस नक्षत्र सूर्य की सिंह राशि आती है। इसमें दो तारे हैं जिन्हें सिंह के सीने से लेकर पीठ के भाग तक देखा जा सकता है। इस नक्षत्र का प्रतीक पलंग, झूले वाला बिस्तर, मंच और अग्निकुंड है। पूर्वा फाल्गुनी का अर्थ है, वृक्ष का फल। इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले जातकों का शुभ रंग बादामी तथा शुभ अक्षर म और ट होता है।