मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यह परंपरा करीब 111 साल से चली आ रही है। माताओं के सम्मान में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई। एक्टिविस्ट अन्ना जार्विस ने सबसे पहले इस दिन को मनाना शुरू किया। उनकी मां के अथक परिश्रम, त्याग और समाज सेवा में उनकी भूमिका ने उन्हें बहुत प्रेरित किया। वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थी, लेकिन जब उनका निधन हो गया तो इस दिन से उनकी मां के प्रति सम्मान और प्यार जताने की शुरुआत हुई। फिर धीरे-धीरे यह दिन कई देशों में मनाया जाने लगा। मदर्स डे एक विशेष दिन है जो अपनी मां के प्रति प्यार, प्रशंसा दिखाने के लिए समर्पित है।