Mercury: ज्योतिष में बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है। कन्या इसकी उच्च राशि है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है। 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। सूर्य और शुक्र इसके मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शत्रु ग्रह हैं। फलित ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। कार्यक्षेत्र के मामले में इसका संबंध वाणिज्य, लेखन, वकील, पत्रकारिता, कथा वाचक, प्रवक्ता आदि से है।