तारीख 7 सितंबर दिन शनिवार यह तारीख और दिन इजरायल शायद ही कभी भूल पाएगा। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने अब तक का सबसे बड़ा हमला इजरायल पर किया। हमास ने अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन के तहत महज 20 मिनट में 5 हजार से से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दाग दिए। 1 हजार से ज्यादा रॉकेट हमास ने इजरायल की 80 प्रतिशत आबादी को टारगेट कर दागे। हमास के इन हमलों से इजरायल के अब तक 350 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई और घायलों का आंकड़ा 3500 से अधिक है। हमास ने दावा किया है कि उसने कई इजरायली नागरिकों व सैनिकों को बंधक बना लिया है। हमास और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालत रात भर जारी रहे। हमास और इजरायल कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मनों को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा। इजरायल के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल के दक्षिणी हिस्से में हमास से उनकी जंग जारी है। स्थिति अभी पूरी से नियंत्रण में नहीं आई है।