IRCTC (आईआरसीटीसी) का फूल फॉर्म भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (ऑल इंडिया रेलवे कैटरिंग एंड टुरिज्म कारपोरेशन) है। IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। कंपनी पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है और रेल मंत्रालय के अधीन चलती है। IRCTC के जरिए ही भारतीय रेलवे खानपान सेवाओं की पेशकश करता है। कैटरिंग के अलावा यह कंपनी बजट होटल और ई-कैटरिंग एक्जीक्यूटिव लाउंज जैसे अन्य सेगमेंट में भी सेवाएं प्रदान कर रही है। IRCTC का पूरा काम इसकी वेबसाइट www.irctc.co.in के माध्यम से होता है।