इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सेवानिवृत्त क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तान आम चुनाव 2018 में जीता था। वह 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य थे। इमरान 1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले और 1982 से 1992 के बीच कप्तान रहे। 1987 के विश्व कप के अंत में, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें टीम में दुबारा बुलाया गया। 39 वर्ष की आयु में खान ने विश्व कप जीत में अपनी टीम का नेतृत्व किया। अप्रैल 1996 में इमरान खान ने तहरीक-ए-इंसाफ नाम की एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की। इमरान ने 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ब्लू क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। इमरान ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।