हरदा जिले की भाषा-संस्कृति पर मालवा और निमाड़ का प्रभाव मिलता है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले की कुल आबादी 4,74,916 है।
हरदा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में स्थित एक जिला है। यह वर्ष 1998 में जिले के रूप में अस्तित्व में आया था। हरदा को 'हृदयनागरी' के रूप में भी जाना जाता है। हरदा पुराने 'मध्य प्रान्त' के बड़े स्थान में से एक था और इसमें 'सिवनीमालवा' का क्षेत्र भी शामिल था। हरदा जिले की भाषा-संस्कृति पर मालवा और निमाड़ का प्रभाव मिलता है। हरदा की मुख्या भाषा भुआनी थी एवं इस क्षेत्र को भुआना क्षेत्र कहा जाता है। भुवाना का अर्थ अधिक उर्वरक भूमि से है। हरदा के दक्षिण पहाड़ी क्षेत्र में आदिवासी गोंड और कोरकू लोग पाए जाते हैं।