इस जिले में पंचमुखी हनुमान आश्रम, हनुमान टेकरी, बीस भुजा देवी, राम जानकी मंदिर बमौरी, कंकाली मंदिर बमौरी, टुका श्री हनुमान मंदिर राघोगढ़, प्राचीन गादेर गुफा, चार धाम मंदिर जामनेर, गोपीकृष्ण सागर बांध, बजरंगगढ़ का किला समेत कई पर्यटक स्थल हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में स्थित गुना जिले में गुना, आरोन, राघौगढ, मधुसूदनगढ़ , बमोरी, चाचोड़ा एवं कुंभराज सात तहसीलें हैं। गुना, आरोन, राघौगढ, चाचोड़ा, बमोरी के रूप में पांच विकासखंड है। जिले में आबादी वाले गांवों की संख्या 1264 तथा कुल ग्राम पंचायतें 425 हैं। साथ ही जिले में 5 जनपद पंचायतें तथा 2 नगरपालिका एवं 3 नगर पंचायतें हैं | गुना में विधानसभा सीटो की कुल संख्या 4 है। यह जिला 6390 वर्गकिमी एरिया में फैला है। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की कुल जनसंख्या 12,40,938 है। जिले की साक्षरता दर 65.1 प्रतिशत है। यहां 1000 लड़कों पर 910 लड़कियां हैं