Emerald: ज्योतिष शास्त्र के अहम रत्नों में एक है पन्ना। ये मूलतः हरे रंग का होता है और बहुत ही मूल्यवान रत्न माना जाता है। इसे कोयले की खदानों से निकाला जाता है और क्रोमियम और वैनेडियम जैसे तत्वों की वजह से इसमें हरा रंग आता है। इसे बुध का रत्न माना जाता है और जिनकी जन्म कुंडली में बुध कमज़ोर हो, वे मानसिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं। ऐसे लोग जो बोलने में हकलाते या तुतलाते हैं, उन्हें पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है।