हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मनाया जाता है। इससे पहले आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। सनातन शास्त्र में कहा गया है कि दशहरे की तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था। इसलिए हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, दशहरा पर्व पर इस बार पांच अद्भुत संयोग बने हैं। यहां पढ़िए दशहरा पर्व से जुड़ा सम्पूर्ण कवरेज