मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में दमोह जिला सागर संभाग के अंतर्गत आता है। यहां पर रवि व खरीफ की फसलें उत्पादन के परिधि में आती हैं। जिले में सुनार, व्यारमा और कोपरा नदी के अलावा कुछ अन्य छोटी नदियां भी निकलती हैं। दमोह जिले की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी। इसके पहले दमोह जिले के अंतर्गत सागर तहसील के रूप में था फिर उसके बाद सागर जिले की दमोह तहसील थी। लेकिन फिर पुन: सीमन में सागर और दमोह जिला अलग-अलग स्वरूप में जिला बना।