कुंडली में जब केतु त्रिकोण स्थिति में हो या 1,2, 4, 5,7,9,10 भाव में हो तब लहसुनिया पहनने की सलाह दी जाती है।
Cat's Eye: ज्योतिष शास्त्र में कैट्स आई या लहसुनिया को केतु ग्रह का रत्न माना जाता है। यह मटमैले रंग का चमकीला पत्थर होता है, जो पीले, काले, सफेद और हरे रंग में भी मिल जाएगा। मगर केतु के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए लहसुन के रंग का पत्थर ही पहनना चाहिए। कुंडली में जब केतु ग्रह कमजोर होता है, या केतु की महादशा या अंतरदशा चल रही हो, तो लहसुनिया धारण करने की सलाह दी जाती है।