बैतूल जिले की प्रमुख नदियों में से ताप्ती, तवा, माचना, वर्धा, बेल, मोरण्ड एवं पूर्णा आदि हैं।
बैतूल मध्य प्रदेश का एक आदिवासी बहुल जिला है, जो दक्षिण में सतपुडा की श्रृंखलाओं में फैला हुआ है। उत्तर में नर्मदा की घाटी और दक्षिण में बरार का मैदार है। इस जिले के उत्तर में नर्मदापुरम जिला, पूर्व में छिंदवाडा, पश्चिम में खण्डवा और दक्षिण में महाराष्ट्र प्रदेश का अमरावती जिला है। यह उत्तर में नर्मदा की घाटी और दक्षिण की ओर स्थित मैदानों के बीच सतपुड़ा श्रेणी की लगभग पूरी चौड़ाई में है।