Ashwini Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की गणना में इसे पहला माना जाता है। इस नक्षत्र का स्वामी केतु ग्रह है, जबकि इस नक्षत्र के देवता अश्विनी कुमार हैं। इसकी आकृति अश्वमुख की भांति है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक देखने में सुन्दर होते हैं। यह धनी होते हैं और साधारणतया भाग्यवान होते हैं। ये चतुर होते हैं तथा इनकी बुद्धि तीक्षण होती है। ये शान्त स्वभाव परन्तु होशियार होते हैं। ये अच्छे सलाहकार होते है और उत्तम मित्र सिद्ध होते हैं।