Ardra Nakshatra: वैदिक ज्योतिष के अनुसार नक्षत्रों में आर्द्रा नक्षत्र का स्थान छठा है। इसका स्वामी राहु ग्रह है और यह आँसू की तरह दिखायी देता है। इस नक्षत्र के देवता रूद्र और लिंग स्री है। इस नक्षत्र का स्वामी राहु एक शोधकारक ग्रह है। इसलिए इस नक्षत्र में जन्म लेनेवाले लोग जन्मजात जीनिय होते हैं और विविध विषयों का ज्ञान पाने की भूख-सी होती है। इनमें एक ही समय में कई कार्यों को करने की क्षमता होती है।