Aquarius Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ भचक्र की ग्यारहवीं राशि है। इस राशि का प्रतीक चिह्न घड़ा है। कुंभ एक संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ कलश अथवा घड़ा होता है। इसलिए घड़ा के रूप में कुंभ राशि को दर्शाया जाता है। वैदिक ज्योतिष में कुंभ राशि का स्वामी शनि ग्रह है और यह पंच तत्वों (पृथ्वी, जल, आकाश, वायु, अग्नि) में वायु तत्व की राशि है। कुंभ को स्थिर स्वभाव की राशि कहा जाता है। इस राशि के जातकों के लिए 8 अंक भाग्यशाली होता है। वहीं इनके लिए काला, बैंगनी और गहरा नीला रंग शुभ होता है।