Anuradha Nakshatra: 27 नक्षत्रों में से 17वां नक्षत्र है, अनुराधा नक्षत्र। इस नक्षत्रके देवता मित्र देव हैं जो बारह आदित्यों में से एक माने जाते हैं। इस नक्षत्र का स्वामी शनि और राशि स्वामी मंगल है। यह वृश्चिक के रूप में तीन तारों से बना है। अनुराधा का प्रतीक कमल है। अनुराधा का अर्थ होता है राधा का अनुगमन करने वाली। इसी वजह से विशाखा व अनुराधा को नक्षत्र की जोड़ी कहा जाता है। अनुराधा नक्षत्र दैवीय ज्ञान व दिव्य शक्ति देते हुए मनुष्यों की तपस्या का शुभ फल प्रदान करता है।