पूर्वी मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ सीमा से जुड़ा अनूपपुर जिले की जनसंख्या 7 लाख 49 हजार से अधिक है। यह एक अदिवासी बहुल जिला है और विश्व प्रसिद्ध अमरकंटक इसी जिले में है, जहां से नर्मदा नदी का उद्गम होता है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अनूपपुर जिला बसा हुआ है। 15 अगस्त 2003 को अनूपपुर जिला शहडोल से विभाजित होकर स्वतंत्र जिले के रूप में अस्तित्व प्राप्त किया था। अनूपपुर जिले में अमरकंटक नामक स्थान है। यहां से ही गुजरात राज्य के भुरूच सागर तक कल-कल बहती विकास की मुख्य धारा नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है, जिससे अनूपपुर जिले की पहचान पूरे भारत में हैं। अमरकंटक एक प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है। यहां देश के कोने-कोने से लोग आते हैं और दार्शनिक प्राकृतिक स्थलों और भव्य मां नर्मदा मंदिर परिसर के दर्शन करते हैं।