आधार कार्ड (Aadhar Card) आज हर भारतीय की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड सबसे इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं केंद्र और राज्य सरकारों ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं को आधार से लिंक किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पात्र लोगों को ही इन योजनाओं का फायदा मिल रहा है। आधार कार्ड से जुड़ी तमाम प्रक्रियाएं ऑनलाइन है। मतलब आपको आधार में कोई भी बदलाव करना है (फोटो बदलना है, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करना है), तो यह प्रोसेस ऑनलाइन हो सकती है।