Parshuram Jayanti 2020 इस बार Akshay Tritiya भले ही 26 अप्रैल को मनाई जा रही है लेकिन देशभर में भगवान Parshuram Jayanti आज यानी 25 अप्रैल को मनाई गई। अक्षय तृतीया वैसे तो 25 अप्रैल की सुबह 10.28 बजे से शुरू हुई और 26 अप्रैल 11.12 बजे तक रहेगी लेकिन तृतीय तिथि प्रदोष में होने के कारण इसे 26 अप्रैल को मनाया जाएगा वहीं परशुराम जयंती आज ही मनाई जा रही है। आज उन्हीं परशुराम की जयंती पर हम आपके लिए लाए हैं Parshuram Jayanti wishes, Images, Greetings जिनकी मदद से आप अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकेंगे।
वैशाख शुक्ल तृतीया को नर नारायण परशुराम व हयग्रीव अवतरित हुए थे। उन्हें भगवान विष्णु का 8वां अवतार भी माना जाता है। ऐसे में इस तिथि को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस दिन ही त्रेता युग का भी आरंभ हुआ। उनका जन्म महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इंद्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इंदौर जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ था। वे भगवान विष्णु के आवेशावतार थे। पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम कहलाए। वे जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवजी द्वारा प्रदत्त परशु धारण किए रहने के कारण वे परशुराम कहलाए।
शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें परशुराम योगी
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
----------------------
परशुराम है प्रतीक प्यार के,
राम है प्रतीक सत्य सनातन के।
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है,
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
-------------------------
पितृ भक्त परशुराम जी, विष्णु के छठे अवतार हुए।
पिता जमदग्नि, मां रेणुका के पांचवें ऋषिकुमार हुए।।
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं।
-----------------------
आओ सब मनाएं परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान।
मांगे आशीष परमेश्वर से जप कर उनका नाम
जय परशुराम
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं।
-------------------------------
परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशुराम की
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं
-------------------------
गुरु है वो करण के,
अंतर जाने आनंत और मरण के।
नमन करता सारा संसार जिसे,
बने जल भी अमृत उनके चरण के।
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं