ChatGPT के बाद OpenAI लाया Sora एआई टूल, शब्दों से बना देगा एचडी वीडियो, देखें क्या है खास
OpenAI Sora Text-To-Video Al Model: चैटजीपीटी की तरह एआई टूल सोरा एक एआई मॉडल है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की सहायता से वीडियो बना सकता है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 05:47:15 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 05:47:15 PM (IST)
OpenAI Sora Text-To-Video Al Model डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI Sora Text-To-Video Al Model: चैटजीपीटी डेवलपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने टेक्स्ट-टू- वीडियो एआई मॉडल सोरा (Sora) को लॉन्च किया है। यह एआई टूल लिखित शब्दों की मदद से वीडियो बना देगा। गूगल और मेटा ने कई साल पहले इस तरह का टूल पेश किया था, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई की क्वालिटी इनसे बेहतर है।
क्या है एआई सोरा?
चैटजीपीटी की तरह एआई टूल सोरा एक एआई मॉडल है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की सहायता से वीडियो बना सकता है। आसान शब्दों में समझें तो इस एआई टूल की मदद से आप लिखित कंटेंट को वीडियो में बदल सकते हैं। यह आर्टिफिशियल क्रिएटिविटी और स्टोरीटेलिंग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
एआई सोरा कैसे काम करता है?
सोरा शब्दों को डायनामिक वीडियो में बदल सकता है। यह बेसिक एनिमेशन से ज्यादा काम करता है। यह एआई टूल कैरेक्टर, सेटिंग्स और कैमरा मूवमेंट के साथ वीडियो तैयार कर सकता है।
एआई सोरा में क्या है खासियत?
सोरा डीप लर्निंग के पावरफुल कॉम्बिनेशन का लाभ उठाता है। यह ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करता है। साथ ही एडवांस वीडियो जनरेशन एल्गोरिदम के साथ भाषा को प्रोसेस करने और समझने की सपोर्ट के लिए जाना जाता है। यह टेक्स्ट की बारीकियों को समझने, विजुअल एलिमेंट में ट्रांसलेट और वीडियो सीक्वेंस बनाने में सहायता करता है।