Nag Panchami 2020: सावन महीने में भगवान भोले की पूजा के साथ ही उनके भक्त नाग देवता की पूजा का भी अवसर आता है। हरियाली तीज के बाद शनिवार को शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को देशभर में नाग पंचमी Nag Panchami का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व है और इस दिन भक्त नाग और नागिन की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भय नहीं रहता है। इतना ही नहीं लोग इस दिन नाग चंद्रेश्वर के दर्शन से कालसर्प दोष से राहत भी मिलती है। इस दिन नाग-नागिन की पूजा से शनि, राहु पाप ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इस बार नाग पंचमी तिथि 25 जुलाई को है और इस दिन खास संयोग बन रहे हैं। भगवान शिव के गले का हार और उनके सेवक की पूजा से स्वयं भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं।
इस खास दिन आप अगर अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको लिए लाए हैं कुछ खास Wishes, Messages, WhatsApp Status, Images जो आपके बड़े काम आएंगे। तो देर किस बात ही करिए अपनों को विश।
इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आशीर्वाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आगमन सदैव बना रहे।
Happy Nag Panchami
-----------------------
देवाधिदेव महादेव का है आभूषण,
विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन।
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
-------------------
सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है।
शिव भोले की कृपा है सब पर,
जो जपे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है।
-------------------------------
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना।
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना।
---------------------------
आपके जीवन में आये, सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी
Happy Nag Panchami
----------------------
हर-हर हो महादेव शिव का
हर पल नाम तुम्हारा जपे
नाग-पंचमी का आया त्योहार
शिव को करते हम नमन बारंबार
शिव बाबा करें बेड़ा पार
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------
आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं।
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------------
इस नाग पंचमी पर यही है कामना, ईश्वर का शुभ आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।
!शुभ नाग पंचमी!
-----------------------
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा।
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।
Wish You Happy Nag Panchmi
--------------------------