नई दिल्ली Mobile Screen Guard। हर कोई अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए आजकल फोन की स्क्रीन पर सेफ्टी गार्ड या स्क्रीन गार्ड जरूर लगवाता है। ताकि फोन की स्क्रीन सुरक्षित रहें और उस किसी भी तरह के स्क्रैच न आए। लेकिन अब ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि Screen Guard का उपयोग सुरक्षा के लिहाज के काफी खतरनाक साबित हो सकता है। यदि आप भी किसी थर्ड पार्टी स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग करते हैं तो Screen Guard स्मार्टफोन के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Screen Guard में लगे हो सकते हैं सेंसर
हाल ही कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Smartphone में डिस्प्ले के नीचे दो सेंसर Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर छिपे रहते हैं। दरअसल ये दोनों ही मोबाइल सेंसर यूजर्स को दिखाई नहीं देते हैं। फोन की स्क्रीन की दायीं ओर बगल में रिसीवर के पास लगे होते हैं। जब यूजर्स फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Screen Guard लगाते हैं तो वे सेंसर को ब्लॉक कर देते हैं और स्क्रीन नॉन रिएक्टिव हो जाती है। ऐसे में मोबाइल पर कॉल आना भी बंद हो सकती है। इसके अलावा थर्ड पार्टी Screen Guard के इस्तेमाल से कई बार इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट Scanner काम नहीं करता है।
Screen Guard लगाते समय ये रखें सावधानी
अगर आप भी अपने मोबाइल में Screen Guard लगवा रहे हैं तो किसी ब्रांडेड स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। साथ ही जिस कंपनी का स्मार्टफोन है, उसी Brand का Screen Guard लगवाना ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि स्मार्टफोन कंपनियों को पता होता है कि किस स्थान पर मोबाइल में सेंसर लगा होता है।
Ambient light और Proximity Mobile सेंसर के बारे में भी जाने
हर स्मार्टफोन में Ambient light sensor होता है, जो फोन की लाइट को धूप की रोशनी के मुताबिक अपने आप ही बढ़ा देता है। इसके अलावा Proximity Mobile सेंसर फोन को जब कान के पास लेकर जाते हैं तो स्वत: लाइट को बंद कर देता है।