टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। विवादित JioHotstar डोमेन को खरीदकर दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने यह एलान कर दिया है कि वह इस डोमेन को रिलायंस को फ्री में भी देने को तैयार हैं। आपको बता दें कि इस डोमेन के लिए दिल्ली के ऐप डेवलपर ने कहा था कि वह रिलायंस को 1 करोड़ रुपये में यह डोमेन बेच देंगे।
इन दोनों बच्चों ने कहा कि हम इस डोमेन को रिलायंस के लिए फ्री में छोड़ देंगे। हमें उनसे एक रुपया भी नहीं चाहिए। उनको ऐसा लगता है कि यह उनके लिए काफी अच्छा रहेगा, तो हम उनको बिना एक रुपया लिए देने को तैयार हैं। हम कागजी कार्रवाई कर डोमेन उनको सौंप सकते हैं। यह हम अपनी मर्जी के साथ कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि रिलायंस की लीगल की टीम ने उनसे संपर्क नहीं किया है। उन पर कोई दबाव नहीं है। हमने यह निर्णय खुद से किया है।
13 वर्षीय जैनम और 10 वर्षीय जीविका ने बताया कि दिल्ली के ऐप डेवलपर के पास यह डोमेन था। हमने उनकी मदद करते हुए रुपये देकर यह खरीद लिया था। हमारी इसके पीछे मंशा पैसा कमाना नहीं थी। हम बस अपनी जर्नी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। हमारे पास कई लोगों के ईमेल आ रहे हैं। वह यह ज्यादा पैसों में हमसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन हमने साफ मना कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि वह इस डोमेन को खरीदते हैं, तो हम उनको दे देंगे। अगर, वह ऐसा नहीं करते हैं, तो इस डोमेन का इस्तेमाल अपनी जर्नी बताने के लिए करेंगे। हम इस डोमेन पर जर्नी के बारे में अपडेट करते रहेंगे।
आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में यह चर्चा चल रही थी कि रिलायंस और डिज्नी के बीच डील हो सकती है, जो कि अब पूरी हो चुकी है। उसके बाद दिल्ली के एक डेवलपर ने इस नाम का डोमेन खरीद लिया था। उसने रिलायंस से डोमेन लेने के लिए एक करोड़ रुपये मांगे थे।