Jio Recharge Plan: एक रिचार्ज और 56 दिनों की छुट्टी, इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे
Jio Recharge Plan: जियो के इस प्लान की कीमत 533 रुपये है। ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसे एक बार रिचार्ज कराने के बाद दो महीनों तक आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 03 Dec 2022 08:42:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Dec 2022 08:42:26 PM (IST)
Jio Recharge Plan: जियो के इस प्लान की कीमत 533 रुपये है। ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसे एक बार रिचार्ज कराने के बाद दो महीनों तक आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Jio Recharge Plan: हर महीने फोन में रिचार्ज कई लोगों को पसंद नहीं है। एक बाद रिचार्ज खत्म होते ही दोबारा एक्टिव करवाना पड़ता है, नहीं तो सेवाएं बंद हो जाती है। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई धांसू रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। जिसमें दो महीने तक आराम से इंटरनेट और कॉलिंग का मजा उठाया जा सकता है। यदि आप जियो प्रीपेड ग्राहक है, जो आज हम आपको एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको 56 दिन की छुट्टी हो जाएगी।
जियो प्रीपेड रिचार्ज की कीमत
जियो के इस प्लान की कीमत 533 रुपये है। ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसे एक बार रिचार्ज कराने के बाद दो महीनों तक आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है, जो व्यस्त होने के कारण रिचार्ज करवाना भूल जाते हैं।
प्लान के बेनिफिट्स
जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं ग्राहकों को जियो टीवी ऐप, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-
अब बिना इंटरनेट के कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, घर बैठे होगा बिजली बिल का भुगतान