Jio ने पेश किया सबसे सस्ता Recharge Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा रोजाना 2GB डाटा
जियो ने हाल ही में अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। यूजर्स अपने दैनिक उपयोग के हिसाब से इन दोनों में कोई भी प्लान खरीद सकेंगे। इसमें यूजर्स को जियो के अलग-अलग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यहां आपको इन रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 07:00:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 07:36:06 PM (IST)
Jio ने 198 और 199 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। HighLights
- जुलाई में जियो ने महंगे किए थे रिचार्ज प्लान
- अब 198 रुपये में भी करवा सकेंगे रिचार्ज
- यूजर्स का 14 दिन की मिलेगी वैलिडिटी
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर (Jio Recharge Plan)। जियो और एयरटेल ने जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। इसके बाद यूजर्स बीएसएनएल में सिम पोर्ट करवाने लगे थे। इस बीच जियो ने दमदार रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें सिर्फ 198 रुपये में यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा 189 और 199 रुपये वाले दो और प्लान पेश किए गए हैं।
रिचार्ज प्लान के बारे में
यूजर्स को यह रिचार्ज प्लान 198 रुपये में मिलेगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्हें रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की होगी।
एक और प्लान
यदि आप 198 रुपये के प्लान से संतुष्ट नहीं हैं, तो जियो ने एक और प्लान पेश किया है। इसके लिए यूजर्स को 199 रुपये चुकाने होंगे। अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा। डाटा की बात करें, तो यूजर्स को रोजाना 1.50 GB डाटा मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान 18 दिनों के लिए होगा।
इस बात का रखें ध्यान
जियो अपने रिचार्ज प्लान में समय-समय पर बदलाव करता है। ऐसे में आप रिजार्च करवाने से पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।