टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Jio Prepaid Plan: इस साल जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए। इन कंपनियों में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ने के बाद यूजर्स सस्ते प्लान्स की तलाश में है। आज हम आपको जियो के तीन सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
कंपनी का पहले यह प्लान 155 रुपये का था। अब इसकी कीमत बढ़कर 189 रुपये हो गई है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। एक बार रिचार्ज कराने पर 28 दिनों की फुर्सत हो जाती है।
जियो का यह प्लान पहले 209 रुपये का था। अब बढ़कर इसकी कीमत 249 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों की वैधता मिलती है।
पहले यह प्लान 239 रुपये का था। अब इसकी कीमत 299 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस, कॉलिंग और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए उपयोगी है, जिन्हें डेली 1.5 जीबी डेटा की जरूरत पड़ती है। अगर आप 28 दिनों की वैधता वाले सस्ते प्लान की तलाश में है तो इन तीनों प्लान में से अपने लिए चुन सकते हैं।