टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। टेलीकॉम सेक्टर में रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद से यूजर्स के लिए सस्ते प्लान खोजना बड़ी चुनौती बन गई है। वह अब पैसे की बचत करने के लिए सिम भी बदल रहे हैं। लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं। ऐसे में हम आपके लिए जियो का 84 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं।
इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग व रोज 2 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। इसके साथ आपको एक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
जियो का यह रिचार्ज प्लान 949 रुपये का है। इसमें आपको 84 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। आपको डेली ज्यादा हाईस्पीड डेटा की जरूरत है, तो आपको इस प्लान में 2जीबी इंटरनेट मिलता है। डेली पैक के खत्म होते ही आप 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट का भी आनंद ले पाएंगे। इसमें आपको 100 एसएमएस रोज फ्री मिलते हैं। आपको जियो 949 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
बीएसएनएल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। यह जियो या एयरटेल की अपेक्षा सस्ते दामों में रिचार्ज प्लान उतार रही है। जियो के रिचार्ज प्लान की कीमत पर बीएसएनल में 160 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। आपको 997 रुपये खर्च करने हैं, जिसमें आपको 2जीबी रोज मुफ्त डेटा मिलेगा। उसके अलावा 100 एसएमएस भी करने को मिलेंगे। जियो का 949 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी दे रहा है, जबकि बीएसएनएल में आपको 160 दिन की वैलिडिटी मिल रही है।