
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Jio 84 Days Validity Plan: अगर आर हर महीने रिचार्ज करवाने से छुटकारा चाहते हैं, तो रिलांयस जियो के पास 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई प्लान है। आज हम आपको Jio के चार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हाई स्पीड डाटा, कॉलिंग और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो के 479 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही 6 जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।
इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। प्लान में 84 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ग्राहकों को मिलता है। इस प्लान में डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
जियो का 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, अनलिमिटेड 5जी डाटा और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो के 1199 रुपये वाले प्लान में डेली 3 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो फ्री 5जी डाटा, जियो ऐप्स और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।