Instagram Down: सुबह से इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स को लॉग-इन करने में आ रही परेशानी
Instagram Down सुबह से अभी तक करीब 27 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में लॉग-इन की दिक्कत को लेकर रिपोर्ट किया है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 09 Mar 2023 08:49:52 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Mar 2023 08:50:56 AM (IST)
Instagram Down। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबरें आ रही हैं और यूजर्स को लॉगइन करने में काफी परेशानी आ रही है। इसके अलावा मोबाइल में फीड रीफ्रेश भी नहीं हो रही है। इस संबंध में ट्विटर पर यूजर्स अपनी परेशानी भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स की क्रैश या डाउन होने की घटनाओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने जानकारी दी है कि गुरुवार सुबह यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी आ रही है।
डाउन डिटेक्टर ने बताया है कि सुबह से अभी तक करीब 27 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में लॉग-इन की दिक्कत को लेकर रिपोर्ट किया है। यूजर्स को इंस्टाग्राम पर यह परेशानी सुबह करीब 7 बजे से आ रही है। 50 फीसदी यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को शिकायत की, वहीं 20 फीसदी लोगों ने लॉगिन करने में दिक्कत आने की बात कही है और साथ ही फीड भी रिफ्रेश नहीं हो रही है।