वॉट्सऐप पर आपकी पर्सनल चैट कोई और तो नहीं पढ़ रहा, ऐसे लगा सकते हैं पता
वॉट्सऐप पर सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। कुछ सामान्य गलतियों के कारण आपकी पर्सनल चैट लीक हो सकती है, जो नुकसानदायक हो सकती हैं। इस लेख में कुछ ऐसी गलतियों और सुरक्षा सेटिंग्स के बारे में बताया जाएगा, जिन्हें आपको हमेशा सक्षम रखना चाहिए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 01:58:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 01:58:38 PM (IST)
एक गलती और लीक हो जाएंगी सारी पर्सनल बातें HighLights
- वॉट्सऐप लॉगिन की स्थिति लिंक्ड डिवाइस में चेक करें।
- सुरक्षा के लिए तुरंत संदिग्ध डिवाइस से लॉग आउट करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। वॉट्सऐप का दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को वीडियो-फोटो और मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान सभी को अपनी प्राइवेसी की चिंता लगी रहती है। वॉट्सऐप का दावा है कि पर्सनल चैट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रखता है।
अब किसी ने अपने फोन में आपके वॉट्सऐप को लॉगइन कर लिया, तो वह आपकी चैट को लीक कर सकता है। ऐसे में यह चेक करना बहुत जरूरी है कि आपका वॉट्सऐप किसी दूसरे के फोन में लॉगिन तो नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप यह पता लगा सकते हैं।
प्राइवेसी का ध्यान रखें
आज के डिजिटल युग में अपनी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। किसी को फोन देने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी चैट और ऐप्स सुरक्षित हैं। वॉट्सऐप लॉग-इन करने से पहले अपने अकाउंट की सेटिंग्स चेक करें और संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें। हमेशा सतर्क रहें।
किसी के फोन में तो लॉगिन नहीं वॉट्सऐप
अपने वॉट्सऐप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐप खोलें और तीन डॉट्स पर क्लिक करें। फिर "लिंक्ड डिवाइस" पर टैप करें। यहां आपको उन सभी डिवाइस की सूची मिलेगी, जिनमें आपका वॉट्सऐप लॉग इन है। अगर, किसी अनजान डिवाइस पर आपका अकाउंट दिखता है, तो उसे हटाने के लिए उस पर क्लिक करें और लॉग आउट करें।
इनका रखें ध्यान
- हमेशा टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन ऑन रखें। इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाएगी।
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। यह हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य तरीका है।
- अगर कोई नंबर संदिग्ध लगे, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें। इससे संभावित धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
- वॉट्सऐप पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें। हमेशा सुनिश्चित करें कि लिंक सुरक्षित है।
- वॉट्सऐप लिंक के माध्यम से खरीदारी करने से बचें। यह आपकी जानकारी को चोरी करने का एक तरीका हो सकता है।
- वॉट्सऐप को ओपन करने के लिए पिन का इस्तेमाल करें। यह अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।