Holika Dahan 2020 के शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के साथ ही शुरू होगा Holi 2020 का त्योहार। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाने वाला होलिका दहन का यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। आज वही दिन है और आज होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6.26 बजे से शुरू होकर 8.52 बजे तक रहेगा। इस शुभ अवसर पर आप भी अपनों को Holika Dahan SMS, Holika Dahan Shayari, Holika Dahan Wishes के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं।
होलिका दहन को लेकर जो कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है वो है दानवराज हिरण्यकश्यप की बहन होलिका और भक्त प्रहलाद की। हिरणयकश्यप को यह कतई नहीं पसंद था कि उसके बेटा प्रहलाद भगवान विष्णु की पूजा करता है। उसने अपनी बहन होलिका को आदेश दिया की वह प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ जाए, क्योंकि होलिका को वरदान प्राप्त था कि उसे अग्नि जला नहीं सकती थी। किन्तु हुआ इसके ठीक विपरीत, होलिका जलकर भस्म हो गई और भक्त प्रहलाद को कुछ भी नहीं हुआ। इसी घटना की याद में इस दिन होलिका दहन करने का विधान है।
Holika Dahan Wishes, SMS, Images
अच्छाई की जीत हुई है, हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन, आज शुभ घड़ी आई है।
होलिका दहन की शुभकामनाएं
-------------------------------
होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखों और कष्टों का भी नाश हो
आप सभी को होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं
-------------------------------------
हे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा पूरे जन में
होलिका दहन में यही कामना मेरी,
सुख शांति हो मेरे देश के कण कण में।
होलिका दहन की शुभकामनाएं
-------------------------------
तुमको मिले आशीष प्रभु का, रहो सदा खुशियों में मगन
तुमको और तुम्हारे परिवार को मुबारक हो होलिका दहन
होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------------------------
अन्याय व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का
संदेश देने वाले होलिका दहन के अवसर पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------
होलिका दहन के पावन अवसर पर
बीते साल के दुख, कटु-अनुभव जला दो
नई खुशी और नए उमंग के साथ
रंगों का त्योहार मना लो
होलिका दहन की हार्दिक शुभेच्छा
------------------------------