Happy Holi 2021 Wishes: रंगों का त्योहार होली गुरुवार को मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण भले ही इस बार रंग कुछ फीका होगा, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर मस्ती जरा भी कम नहीं होने वाली है। लोगों ने होलिका दहन से पहले ही बधाइयां देना शुरू कर दिया है। फोटो, वीडियो, ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को हैप्पी होली कहने का सिलसिला चल पड़ा है जो रंग उतरने तक जारी रहेगा। यहां हम आपके लिए Images, Quotes, POEMS, Greetings, Whatsapp, Facebook और Instagram Status पेश कर रहे हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपने को दिल से Happy Holi 2021 कह सकते हैं।
होलिका दहन के पावन अवसर पर
बीते साल के दुख, कटु-अनुभव जला दो
नई खुशी और नए उमंग के साथ
रंगों का त्योहार मना लो
होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं
.............
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली 2021…
..........
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली 2021
.........
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
..........
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक शायरी
...........
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनायें
............
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली
..........
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
............
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
.........
रंगों का त्यौंहार जब आए
टाबर टोल़ी के मन भाए।
नीला पीला लाल गुलाबी
रंग आपस में खूब रचाए।
रंग की भर मारें पिचकारी
'होली है' का शोर मचाए।
सूरत सबकी एक-सी लगती
इक दूजा पहचान न पाए।
बुरा न माने इस दिन कोई
सारा ही रंग में रच जाए।।
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग
...........
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको आने वाली होली।
..........
अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली।
.........
Let colours add goodness and happiness to your life
May God shine his grace on you
May peace and love fill your homes
Have a Colourful Holi this time!
........
Enjoy Gujiyas
Splash colours,
Burst water baloons
Enjoy and have a wonderful Holi!!
.......
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
.......
Khushiyan ho overflow
Masti Kabhi na ho low
Tumhari Holi ho ekdam number one
Aur tum karo whole lot of fun!
Happy Holi
.........
May the auspicious occasion of Holi fill your life with the colours of joy and happiness.
On the day of Holi, don’t just enjoy with colors, but make it more colorful by adding colors in others life.
........
Pyar Ke Rang Se Bharo Pichkari,
Sneh Ke Rang Se Rang Do Duniya Sari,
Ye Rang Na Jane Koi Jaat Na Koi Boli,
Aapko Advance Me Happy Holi.
देखो-देखो होली है आई
चुन्नू-मुन्नू के चेहरे पर खुशियां हैं आई
मौसम ने ली है अंगड़ाई।
शीत ऋतु की हो रही है बिदाई
ग्रीष्म ऋतु की आहट है आई
सूरज की किरणों ने उष्णता है दिखलाई
देखो-देखो होली है आई।
बच्चों ने होली की योजना खूब है बनाई
रंगबिरंगी पिचकारियां बाबा से है मंगवाई
रंगों और गुलाल की सूची है रखवाई
जिसकी काका ने अनुमति है नहीं दिलवाई।
दादाजी ने प्राकृतिक रंगों की बात है समझाई
जिस पर सभी बच्चों ने सहमति है जतलाई
बच्चों ने खूब मिठाइयां खाकर शहर में खूब धूम है मचाई
देखो-देखो होली है आई।
होली ने भक्त प्रहलाद की स्मृति है करवाई
बच्चों और बड़ों ने कचरे और अवगुणों की होली है जलाई
होली ने कर दी है अनबन की सफाई
जिसने दी है प्रेम की जड़ों को गहराई।
बच्चों! अब है परीक्षा की घड़ी आई
तल्लीनता से करो पढ़ाई वरना सहनी पड़ेगी पिटाई
अथक परिश्रम, पुनरावृत्ति देगी सफलता
अपार जन-जन की मिलेगी बधाई
होगा प्रतीत ऐसा होली-सी खुशियां हैं फिर लौट आई
देखो-देखो होली है आई।
............
खुदा कर हर दिन चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहरबान होकर आए
-Happy Holi 2021
..........
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
-Happy Holi 2021