Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2020: इन तस्वीरों, कोट्स और स्टेटस से दें बधाई
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2020: मैसेज और कोट्स से दें अपनों को बधाई।
By Ajay Barve
Edited By: Ajay Barve
Publish Date: Thu, 02 Jan 2020 03:02:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2020 03:02:56 PM (IST)
मल्टीमीडिया डेस्क। साल 2020 सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की 353 जयंती का है और उनके इस प्रकाश पर्व पर देशभर में आयोजन हो रहे हैं। सिखों के 10वें गुरु के रूप में उन्होंने जो ज्ञान दिया वो आज भी सिखों का मार्गदर्शन कर रही हैं। पटना साहिब में जन्में गुरु गोविंद सिंह ने अपने जन्मकाल में पांच सिद्धांत कहे थे जिन्हें पांच ककार कहा जाता है। उन्होंने ही गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया था।
आज उनकी जयंती पर देशभर के गुरुद्वारों में विशेष आयोजन हो रहे हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए गुरु गोविंद सिंह जी के कथन, कोट्स, मैसेज व अन्य चीजें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
गुरु गोविंद सिंह आपको अपने जीवन के सारे लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करे और उनका आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे
- गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
-------------------------------
आप सब परिवार नु
धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी ते प्रकाश पर्व उत्सव दी यां
लख लख वधाईयां होवें जी
-----------------------------
बिना गुरु के किसी को भगवान की प्राप्ति नहीं होती है।
- गुरु गोविंद सिंह
---------------------------
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
यही है शुभकामना मेरी।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------
आशीर्वाद मिले गुरु का
जिंदगी बने निराली,
गोविंद सिंह की कृपा हो और
हर घर में छाये खुशहाली।
Happy Guru Gobind Singh Jayanti
----------------------------
जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं, तो हाथ में तलवार उठाना सही है।- गुरु गोविंद सिंह जी
-------------------------
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे,
आप ही है वो जो लोगों को
करा दे खुशियों के वारे न्यारे।
-----------------------
अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे।- गुरु गोविंद सिंह जी