Hanuman Jayanti 2020 पर भगवान Ram और Hanuman के भक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना में डूब जाते हैं। चैत्र माह की पूर्णिमा को Hanuman Jayanti मनाई जाती है और इस बार हनुमान जयंती 8 अप्रैल यानी आज है। हालांकि, इस दौरान Lockdown होने की वजह से कोई सार्वजनिक आयोजन तो नहीं हो सके लेकिन भक्तों ने घर रहकर ही Lord Hanuman के जन्मोत्सव को मनाया है। इस दौरान लोगों ने घर में Hanuman Chalisa का पाठ किया। Hanuman Jayanti के इस मौके पर हम आपको लिए लिए हैं Hanuman Jayanti Wishes, Greetings, SMS, Images, WhatsApp Statue जिनकी मदद से आप सभी को विश कर सकते हैं।
इस Hanuman Jayanti की खास बात यह होगी कि DD National पर आ रही Ramayan में भगवान राम और हनुमान हाल ही में मिले हैं और ऐसे में यह और ऐसे में भक्तों के लिए यह और भी खास मौका होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त हनुमान की जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि हनुमान ही ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर मौजूद हैं। हनुमान को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार हैं। उन्हें भक्तों का मंगल करने और श्रीराम की मदद करने के लिए धरती पर जन्म लेना पड़ा।
Hanuman Jayanti Wishes, SMS, Images, Shayari
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
--------------------------
राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं
-----------------------------
जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं
--------------------------
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
---------------------------------
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम।
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र, हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti
----------------------------
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
आपको हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
-------------------------
करूं मैं विनती तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार।
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
-----------------------
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
------------------------
प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूं शरण तिहारी।
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
----------------------------
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
-------------------------
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------------------------
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
Happy Hanuman Janmotsav