टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon Sale 2024: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पर मानसून सेल शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए हर प्रोडक्ट पर जमकर डिस्काउंट और लुभावने ऑफर मिल रहे हैं। चाहें इलेक्ट्रानिक उत्पाद हो, गैजेट्स हों, कपड़े, जूते या फिर कोई अन्य प्रोडक्ट। हर सामान की खरीद पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। इसलिए लोग खूब ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं।
अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करने जा रहे हैं तो यह टिप्स अपनाएं और स्मार्ट खरीदार बनें। ई-कॉमर्स कंपनियां प्रोडक्टस बेचने के लिए साइकोलाजिकल ट्रिक भी अपनाती हैं ,यानि उन्हें पता है कि आपकी जेब से पैसा कैसे निकालना है। इसलिए इससे भी बचें। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे।
मानसून सेल पर ऑफर तो मिल रहे हैं, लेकिन क्या-क्या सामान खरीदना है, इसकी लिस्ट जरूर बना लें। जब आप सस्ता सामान देखे हैं तो कई ऐसे सामान भी खरीद लेते हैं, जिनकी जरूरत नहीं होती। इसलिए जो सूची में शामिल है, वही खरीदें।
प्राइज कंपेरिजन सबसे ज्यादा जरूरी है। यह दो तरह से करना चाहिए। सेल शुरू होने से पहले प्रोडक्ट का प्राइज ई-कॉमर्स कंपनी की साइट और बाजार में देखें। इसके बाद सेल शुरू होने के बाद प्राइज देखें। इसमें कितना अंतर है। अगर अंतर दिखता है तो ही इसे खरीदें।
कैशबैक ऑफर के चक्कर में न पड़े। इससे बेहतर है प्रोडक्ट पर डिस्काउंट पर जाएं। जो प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, उस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। कैशबैक हमेशा ई-कॉमर्स कंपनी की साइट के पे-वॉलेट में आता है। इसके लिए आपको उसका पे-वॉलेट मोबाइल में रखना होगा।
जिस सामान को आप खरीद रहे हैं, उसके रिव्यू एक नहीं बल्कि अलग-अलग साइट्स पर देखें। जब रिव्यू बेहतर हों और रेटिंग अच्छी हो, तभी सामान खरीदें।
किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी रिफंड, रिटर्न पॉलिसी जरूर पढ़ लें। अमूमन लोगा इसे देखते ही नहीं है फिर सामान पसंद आने पर या कोई गड़बड़ी निकलने पर इसे वापस ही नहीं कर पाते। सेल के दौरान कई साइट्स पर कंडीशन बदल दी जाती हैं।
कोई भी सामान खरीदें, हमेशा कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन पर ही क्लिक करें। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पहले भुगतान करने से बचें।