अगर गलती से डिलीट कर दी है Instagram Post, तो ऐसे करें रिस्टोर, इन स्टेप्स को करें फॉलो
इंस्टाग्राम से डिलीट हुई किसी पोस्ट को आप डिलीट होने के बाद 30 दिनों तक ही रिस्टोर कर सकते हैं। इसके बाद यह पोस्ट परमानेंट डिलीट हो जाती है।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Sun, 07 Jul 2024 12:35:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Jul 2024 01:02:12 PM (IST)
30 दिन के भीतर पोस्ट रिस्टोर कर सकते हैं यूजर्स। HighLights
- फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं इंस्टाग्राम
- इंस्टाग्राम दे रहा पोस्ट रिस्टोर का ऑप्शन
- आसानी से यूजर्स पोस्ट कर सकते हैं रिस्टोर
How to Restore Instagram Deleted Post टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। इंस्टाग्राम लोगों से जुड़ने का अच्छा माध्यम बन चुका है। यूजर्स अपनी पोस्ट पर इंगेजमेंट पाने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं। कई बार इंस्टाग्राम पर हम गलती से किसी पोस्ट या रील को डिलीट भी कर बैठते हैं। इससे उस पोस्ट या रील पर की गई मेहनत बेकार हो जाती है।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को रील और पोस्ट को रिस्टोर करने का मौका भी देता है, लेकिन कई यूजर्स का इसकी जानकारी नहीं होती और वे अपनी पोस्ट रिस्टोर नहीं कर पाते। यहां आपको बताते हैं कि कैसे अपनी पोस्ट को रिस्टोर कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- इंस्टाग्राम में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- कॉर्नर पर दिख रही थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।
- अब 'How you use Instagram' वाले सेक्शन पर जाएं, यहां 'Your activity' के ऑपशन पर क्लिक करें।
- यहां Removed and Archive Content वाले सेक्शन में 'Recently Deleted' के ऑप्शन पर टैप करें
- यहां आपको सभी पोस्ट की डिटेल मिल जाएगी, जिस पोस्ट को आपको रिस्टोर करना है, उसे चुनें और रिस्टोर ऑप्शन पर टैप करें।
इंस्टाग्राम आर्काइव का भी मिलेगा फीचर?
'Removed and Archive Content' वाले सेक्शन में आपको आर्काइव का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे आप अपनी प्रोफाइल से कुछ समय से लिए किसी पोस्ट या रील को हटा सकते हैं। इसके साथ ही यहां आपको स्टोरी,उ पोस्ट और लाइव आर्काइव का भी विकल्प मिलता है।