Gmail Privacy Setting: गलती से दूसरों को पता चला गया जीमेल का पासवर्ड, तो क्रोम ऐप की सेटिंग बचाएगी आपकी प्राइवेसी
यदि आपकी मेल आईडी भी हैक हो जाती है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप गूगल क्रोम पर जाकर कुछ टिप्स ट्राई करेंगे, तो आपको आपका अकाउंट वापिस मिल जाएगा। इसके बाद पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आपको सिर्फ कुछ सेटिंग्स का ध्यान रखना होगा।
By Ekta Sharma
Publish Date: Thu, 22 Aug 2024 10:27:37 AM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Aug 2024 10:27:37 AM (IST)
जीमेल पासवर्ड से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) HighLights
- जीमेल हैक होने से बचने के लिए कुछ टिप्स जरूर अपनाएं।
- कई बार इससे आपका सोशल मीडिया भी हैक हो सकता है।
- इसमें क्रोम ऐप आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Gmail Privacy Setting:आज के समय में जीमेल आईडी का इस्तेमाल लगभग सभी डॉक्यूमेंट, बैंक खाते या किसी एप्लिकेशन, वेबसाइट तक पहुंचने के लिए किया जाता है। हर ऐप में आपको अपनी जीमेल आईडी से ही लॉगिन करना पड़ता है।
ऐसे में अगर किसी दूसरे को आपका पासवर्ड पता चल जाए, तो दिक्कत हो सकती है। आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। इतना ही नहीं, आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो सकता है। यदि किसी को आपका जीमेल पासवर्ड मिल जाता है, तो इसका मतलब है कि वह आपकी प्राइवेसी तक पहुंच सकता है।
कोई नहीं ले पाएगा आपके अकाउंट का एक्सेस
इससे बचने के लिए आपको कुछ टिप्स जरूर अपनाना चाहिए। यदि किसी को गलती से या जानबूझकर आपका पासवर्ड पता चल गया है, तो चिंता न करें। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी प्राइवेसी को मजबूत कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रोम ऐप खोलें।
- ऐप खोलने के बाद सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं।
- सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का विकल्प दिखेगा।
- इसके बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको Phone as A security Key का ऑप्शन दिखेगा।
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको दो डिटेल्स मिलेंगी।
- पहला नंबर आपका डिवाइस होगा और दूसरा नंबर कनेक्टेड डिवाइस होगा।
- आखिर में ब्लू बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन दिखाई देगा।
- सभी कनेक्टेड डिवाइस हटाएं पर क्लिक करें। बस इस तरह आपका काम पूरा हुआ।
- अब अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी है, तो भी वह जीमेल को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
- अब उस व्यक्ति को जीमेल लॉग इन करने के लिए क्यूआर कोड की जरूरत पड़ेगी।
मेल आईडी हैक होने पर करें ये काम
ऐसा करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और 'Have i Been Pwned' टाइप कर सर्च करें। ऊपर दिखाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यह आपसे आपकी ईमेल आईडी मांगेगा, सर्च बार में ईमेल आईडी दर्ज करें।
ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद Pwned विकल्प पर क्लिक करें। यदि आपका आईडी डेटा कहीं लीक हो गया है या किसी अज्ञात डिवाइस में लॉगिन आईडी दिखाई दे रही है, तो उसे तुरंत वहां से हटा दें। इसके बाद अपना ईमेल आईडी पासवर्ड बदलें और एक मजबूत पासवर्ड सेट करें।